गोचरण मेले में गोपाल की जय जयकार, नगर में निकाली गई शोभा यात्रा
गोचरण मेले ने गोपाल की जय जयकार


हाथरस, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में श्रीकृष्णलीला महोत्सव के तहत गोचरण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण और बलराम के स्वरूपों ने गायों के साथ नगर भ्रमण किया। यह आयोजन रामलीला समिति के तत्वावधान में बुधवार देर शाम संपन्न हुआ।

मेले का शुभारंभ आगरा बायपास मार्ग स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर से हुआ। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष गुन्नू उर्फ गिरधारी कौशिक ने गायों की पूजा कर उन्हें गुड़-चना खिलाया। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ गोचरण मेला प्रारंभ हुआ। शोभा यात्रा बैजनाथ मंदिर से शुरू होकर बैजनाथ मंदिर मार्ग, आनंद नगर चौराहा, जवाहर बाजार और चौक बाजार सहित विभिन्न स्थानों से गुजरी। नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने गायों की पूजा की, उन्हें गुड़-चना खिलाया और श्रीकृष्ण व बलराम स्वरूपों की आरती उतारी। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गुन्नू कौशिक के साथ अंकुश उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, विक्की ठाकुर, विश्वेंद्र चौधरी, श्यामू उपाध्याय, दीपक सोनी और सच्चू गौतम सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना