डिग्री सर्टिफिकेट के लिए मारामारी, विश्वविद्यालय की धीमी रफ्तार पर आक्रोश
डिग्री सर्टिफिकेट के लिए काउंटर पर लगी भीड़


पलामू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड पात्रता परीक्षा (जेइटी) के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है, लेकिन राज्यभर में जारी खराब मौसम और भारी बारिश के बीच विद्यार्थी नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालयों के चक्कर लगाने को विवश हैं। कारण एनपीयू परीक्षा विभाग की लापरवाही के चलते अब तक अधिकतर विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है।

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने कई दिन पहले ही डिग्री प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया था, ताकि समय पर जेइटी फॉर्म भर सकें, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की धीमी प्रक्रिया के कारण अब अंतिम तिथि नजदीक आने पर भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

इधर, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने इस पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के हजारों विद्यार्थी बारिश और खराब मौसम में भी डिग्री सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल सभी लंबित प्रमाणपत्र जारी करने चाहिए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित न हो।

उन्होंने एनपीयू विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विशेष व्यवस्था कर विद्यार्थियों को उपाधि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाए। तिवारी ने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो एनएसयूआई विद्यार्थियों के हित में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। इसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार