राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का पलटवार, बाेले- डांस करने की आदत राहुल गांधी के खानदान में है
केनद्ीय मंती गिरिराज सिंह


पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की ओर से बुधवार काे मुजफ्फरपुर में आयाेजित चुनावी जनसभा के दाैरान की गयी अभद्र टिप्पणी पर आगबबूला हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि डांस करने की आदत राहुल गांधी के खानदान में है।

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में पत्रकाराें से बात करते हुए राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्हाेंने कहा कि राहुल और कांग्रेस ने सनातन और हिन्दुओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को खुद पता नहीं है कि वो पारसी हैं कि इसाई या फिर हिन्दू? यह उनको भी नहीं मालूम है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए आज राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए था कहा कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है। यदि आप कहोगे कि नरेन्द्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे। बिहार की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। मंच पर राहुल गांधी के साथ महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव भी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी