पलामू किला और मेला को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का होगा प्रयास : मंत्री
पलामू किला जतरा मेला का उद्घाटन करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एवं अन्य


पलामू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सतबरवा प्रखंड की रबदा पंचायत अंतर्गत फुलवरिया टोला में औरंगा नदी तट पर ऐतिहासिक पलामू किला जतरा मेला की शुरूआत बुधवार से हो गया। यह मेला दो दिनों तक चलेगा। मेला का उदघाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और मनिका के विधायक रामचन्द्र सिंह सहित अन्य अतिथियों ने किया।

उल्‍लेखनीय है कि हर वर्ष छठ पूजा के बाद पलामू किला जतरा मेला का आयोजन किया जाता है। मेले में झारखंड के अलावा उत्‍तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ और बिहार से हजारों लोग पहुंचते हैं। यह मेला चेरो राजा मेदिनीराय की याद में आयोजित किया जाता है।

वहीं इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पलामू किला का विकास कराएगी। उन्होंने कहा कि मेला परिसर से औरंगा नदी पर पुल बनाने के लिए वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और राष्ट्रीय चेरो जनजातीीय महासंघ के महासचिव विधायक रामचंद्र सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राजा मेदिनी राय और हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच एक है। पूर्व की सरकार ने जाति, वर्ग, भेद में बांटने का काम किया है।

उन्होंने सतबरवा के सीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि मेला की जो जमीन बंदोबस्त की गयी है, उसे तत्काल रद्द करें। गैरमजरुआ जमीन को कैसे बंदोबस्त कर दिया गया। इस पर सरकार संज्ञान ले रही है। उन्होंने कहा कि मेला और किला को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 16वीं शताब्दी का धरोहर पलामू गौरव का प्रतीक है, जो अभी तक 900 वर्षों से प्रहरी के रूप में खड़ा है। पुराना और नया किला का जीर्णाेद्धार कराना उनका लक्ष्य है।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक हरे राम सिंह चेरो ने कहा कि मेदिनी राय के आदर्शों को अपनाने से समाज का भला होगा। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चेरो ने कहा कि मेला और पलामू किला लाखों लोगों की पहचान और धरोहर है। वन विभाग से तालमेल बिठाकर मेला स्थल पर औरंगा नदी में पुल निर्माण कराने की पहल की जा रही है।

झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने भी दूरभाष पर कार्यक्रम को संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार