आगर मालवा के संतरे की होगी ब्रांडिंग, किसानों को मिलेगा फायदा
आगर मालवा के संतरे की होगी ब्रांडिंग, किसानों को मिलेगा फायदा


आगरमालवा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले के संतरा उत्पादक किसानों को बेहतर

लाभ दिलाने और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश औद्योगिक

विकास निगम (एमपीआईडीसी) द्वारा बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुई “संतरा

प्रसंस्करण एवं मूल्यवृद्धि कार्यशाला“ में निगम के अधिकारियों द्वारा संतरा उत्पादों

के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की

गई। साथ ही, किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, खरीददारों से समन्वय प्रक्रिया

एवं बाजार उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में स्व-सहायता समूहों की

महिला सदस्य, किसान उत्पादक कंपनियों के पदाधिकारियों एवं संतरा उत्पादक किसान शामिल

हुए। गौरतलब है कि “एक जिला एक उत्पाद”योजना के अंतर्गत आगर जिले के लिए संतरा उत्पाद

का चयन किया गया है। कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम

से संतरा प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि जिले

के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

कार्यशाला में मध्यप्रदेश

औद्योगिक विकास निगम की सलाहकार इशिता चौहान, श्वेता पांडे एवं कुलदीप यादव द्वारा

प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा