Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव में श्रमिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को पूर्णिया प्रमंडल के श्रम विभाग की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप श्रमायुक्त, पूर्णिया प्रमंडल ने की।
बैठक में पूर्णिया, कटिहार और आसपास जिलों के श्रमिक संगठनों, नियोजक संघों और श्रम विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस पर श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने से जुड़ी तैयारियों और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर चर्चा हुई।
श्रम विभाग ने सभी नियोजकों और श्रमिक संगठनों से अपील की है कि वे अपने स्तर से इस आदेश की जानकारी श्रमिकों तक पहुँचाएं ताकि वे मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें। साथ ही, विभाग ने निर्देश दिया है कि सवैतनिक अवकाश संबंधी आदेश को प्रतिष्ठानों और कारखानों के नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत जागरूकता सामग्री (स्वीप कंटेंट) का प्रदर्शन श्रम संसाधन विभाग और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के कार्यालयों में किया जाएगा। इस दौरान केवल अनुमोदित सामग्री का ही उपयोग किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य मतदान के दिन श्रमिकों को बिना किसी बाधा के लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह