मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 01 दिसंबर से, अधिसूचना जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 01 दिसंबर से


मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 01 दिसंबर से


भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। मप्र विधानसभा का यह सत्र पांच दिवसीय होगा। जिसमें एक दिन का अवकाश है। इस दौरान कुल 4 बैठकें होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अनुमाेदन के बाद इसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा बुधवार काे जारी कर दी गई है। विधान सभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 4 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे। इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 4 नवम्बर, 2025 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 20 नवम्बर, 2025 तक प्राप्त की जायेगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 25 नवम्बर, 2025 से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह सप्तम सत्र होगा। सत्र के दौरान प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। वहीं विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे