Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा दो नवम्बर 2025 कोे प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक जयपुर जिले में ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन 250 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) संजय कुमार माथुर ने बताया कि परीक्षा में जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 में 93588 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उन्होने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए लेक्ट्रेट, जयपुर के कक्ष नं0 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 31.10.2025 व 01.11.2025 को प्रातः 09ः30 बजे से सायं 06ः00 बजे तक व परीक्षा दिवस दो नवम्बर को प्रातः 07ः30 बजे से परीक्षा उपरान्त तक नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप