Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
सांबा ज़िले के विजयपुर में आज विजयपुर पुलिस द्वारा सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ विजयपुर अरुण जामवाल और थाना प्रभारी सुशील शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों और मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनकी जयंती मनाई।
थाना प्रभारी सुशील शर्मा ने बच्चों को सरदार पटेल के आदर्शों और मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया और एकता में रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सरदार पटेल की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता