Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। फलोदी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी भंवराराम के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार गत 18 सितंबर को राजीव कॉलोनी फलोदी निवासी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चार सितंबर को उनकी हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल माजीसा हेयर सैलून के बाहर से चोरी हो गई थी। यह सैलून एसएमबी स्कूल के पास राइकाबाग फलोदी में स्थित है। मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हैड कांस्टेबल खुमाणाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली और संपत्ति संबंधी अपराधों में पहले से चालानशुदा संदिग्धों से पूछताछ की। तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी ओमसिंह पुत्र रेंवतसिंह को दस्तयाब किया। ओमसिंह कोलू राठौड़ा पुलिस थाना लोहावट का निवासी है।
गहन पूछताछ में आरोपी ने सुनील कुमार की मोटरसाइकिल चोरी करने के साथ जोधपुर शहर से दो अन्य मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चोरी करने की बात भी स्वीकार की। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल को दर्ज प्रकरण में जब्त किया है, जबकि दो अन्य मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश