Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष बद्री प्रसाद नौडियाल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एसडीएम पुरोला से भेंटकर क्षेत्र की आपदाग्रस्त सड़कों व सिंचाई नहरों की बदहाली की संबंध में वार्ता की । इससे पूर्व शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पुरोला व जल संस्थान पुरोला से भेंटकर उन्हें ठेकेदारों के लंबित बिलों के त्वरित समाधान को लेकर चर्चा की ।
अध्यक्ष बद्री प्रसाद नौडियाल ने कहा कि अधिकारियों ने शिष्टमंडल को ठेकेदारों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बैक चेनल से हो रहे अनुबंधों पर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कार्य आवंटन में उन सभी ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके नाम पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी कार्यों में पारदर्शिता रखी जाएगी व किसी भी ठेकेदार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
शिष्टमंडल में पूर्व अध्यक्ष मदन नेगी, बलदेव रावत, ओबीसी आयोग सदस्य मोहब्बत नेगी, यूनियन सचिव शीशपाल रावत, उपाध्यक्ष हरीश बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष दरमियान पंवार, सह सचिव दिनेश चौहान, एम एस बोहरा, रमेश पैन्यूली, मार्कण्डी प्रसाद, गुलाब रावत, प्रहलाद रावत, महिपाल रावत, गोविंदराम नौटियाल, सोहन लाल बड़ौनी, गोपाल सिंह चौहान, बलवंत सिंह राणा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल