सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर काे प्रातः 8 बजे से एकता मार्च : डीएम
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह सरदार पटेल जी के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए


जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में हुई बैठक

जौनपुर 29 अक्टूबर, (हि .स.)। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर हाेने वाली रन-फॉर-यूनिटी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8ः00 बजे से यह पदयात्रा पुलिस लाइन से शुरु होकर विकास भवन में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी। इसके साथ ही अन्य तहसीलों में भी पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर की राज्यसभा सांसद डा0 संगीता बलवन्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मलित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर के अवसर पर जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पद-यात्रा का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी हाेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पदयात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था रखी जाए तथा स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय व एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव