अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नाबालिग सहित दो की मौत, एक गंभीर
अस्पताल की तस्वीर


गुमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कामडारा थानाक्षेत्र के लोयंगा गांव के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर अज्ञात ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सुरहु नवाटोली निवासी शिवनन्दन सिंह (14) एवं दशरथ सिंह (35) की मौत हो गई, जबकि बबलू सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं।

जानकारी के अनुसार तीनों एक ही स्कूटी में सवार होकर झारो गांव से डाईर मेला देखकर वापस अपने घर सुरहू नवाटोली लौट रहे थे। इसी दौरान खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर कामडारा थाना क्षेत्र के लोयंगा बाजार के समीप खड़े एक वाहन से टकरा कर मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक से सीधे जाकर टकराये। इसी बीच एक कार भी तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इस कारण दो लोग दशरथ सिंह और शिवनंदन सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति बबलू सिंह को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिये बसिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के तुरंत सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे