Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना जगन्नाथपुर–सिरिंगसिया मार्ग पर बलियाडीह नदी पुलिया के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने स्कूटी सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया।
हादसे में सिंहपोखरिया निवासी रेलकर्मी दिलीप कलुंडिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई बिरसा कलुंडिया गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि दोनों भाई जोड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। दुर्घटना के समय दिलीप रेलवे की वर्दी में था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बिरसा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, मृतक दिलीप का शव और स्कूटी जब्त कर ली गई। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को सदर अस्पताल, चाईबासा में कराया जाएगा।
घटना के वक्त दिलीप की पत्नी कस्तूरबा जारिका अपने छोटे बच्चे के साथ दूसरी बाइक पर पीछे आ रही थीं। वे दोनों बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन को लेकर सीधे जगन्नाथपुर थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बलियाडीह पुलिया का मोड़ बेहद खतरनाक है और यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री लागू करने और सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक