Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट), उ0प्र0, प्रयागराज में आयोजित नवनियुक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच मंगलवार से संचालित है। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस बुधवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षकों को अभिप्रेरित करना ही हमारा मूल कार्य है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के विषय में जिज्ञासाओं को भी पूछा।
इसके उपरान्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये उन्होंने कहा कि आप सभी विश्व के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राष्ट्र के बच्चों को बुनियादी संख्या व भाषा ज्ञान प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य को करने में यह प्रशिक्षण आप के लिये एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा। आप सभी अवगत हैं कि आपके द्वारा गत वर्ष प्रदेश के 48,000 विद्यालयों को निपुण बनाया गया है। इस वर्ष हमारा लक्ष्य उन सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का है जहां कम से कम दो शिक्षक कार्यरत हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सभी इस लक्ष्य को अवश्य पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें निपुण लक्ष्य को हर विद्यालय की दीवारों पर लिखना होगा। जिससे सभी निपुण लक्ष्य के सारगर्भिता को समझ सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी अपना समझना होगा। प्रशिक्षण के प्रथम चक्र में आगरा, अलीगढ़ एवं बलरामपुर के 109 नवनियुक्त प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिव माध्यमिक शिक्षा उप्र भगवती सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी सीमैट, श्रीमती आस्था तिवारी, संकाय सदस्य प्रभात कुमार मिश्र, पवन सावन्त, सरदार अहमद, मोहिउद्दीन अन्सारी, बी0आर0 आबिदी एवं विप्लव प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र