Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-स्वर्ण पदक विजेता अखिल नरवाल का
समारोह में भव्य सम्मान
सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
के गांव रिंडाना में बुधवार को गौरव और उत्साह से भर गया जब युवा खिलाड़ी अखिल नरवाल
का यूथ एशियन कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।
ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ खिलाड़ी का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम
में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि
पदक लाने वाले खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। खिलाड़ी जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
मंच पर पदक जीतकर लौटते हैं, तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाते
हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खिलाड़ियों
को सम्मान और प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। सरकार खिलाड़ियों को
योग्यतानुसार नौकरियों और उचित इनामों से सम्मानित कर रही है। अध्यक्षता भाजपा गोहाना
के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। समारोह में महंत भलेगिरी जी महाराज का सानिध्य
प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ
शर्मा, हलके से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान और कबड्डी खिलाड़ी द्रोणाचार्य पुरस्कार
से सम्मानित दीपक हुड्डा उपस्थित रहे।
इस अवसर
पर जसबीर दोदवा, महेंद्र चिड़ाना, प्रदीप बड़वासनी, अशोक सैन, तकदीर नरवाल, डॉ. राममेहर
राठी, रणबीर ढाका, बलवंत नरवाल, रोहित नरवाल, कोच जगपाल नरवाल, प्रवीण राठी और कृष्ण
मलिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना