जिनालय में साध्वियों का समाज के लोगों ने किया स्वागत
साध्वी का हुआ स्वागत


रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या और आचार्य श्री समय सागर जी की आज्ञानूवर्ती शिष्याएं संपदा और अनीता दीदी का बुधवार को मंगल प्रवेश हुआ। हजारीबाग शहर में चार्तुमास पूर्ण करते हुए और धर्म प्रभावना का विस्तार करते हुए दोनों दीदियां समाज के पदाधिकारियों के अनुरोध पर प्रवास के लिए पधारी हैं।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया कि इन साध्‍वी का आगमन समाज के लिए एक पावन अवसर है। उन्होंने कहा कि इन दीदियों के आगमन से रामगढ़ की धरा पावन हो गई है। इनके प्रवास से सभी रामगढ़ समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलेगा। इसके पूर्व मंगल प्रवेश के अवसर पर हजारीबाग से आए हुए पदाधिकारियों का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।

योगेश सेठी ने बताया कि दीदियों ने प्रतिदिन प्रातः काल 8.00 बजे से मंगल प्रवचन होगा। इसमें उन्होंने रामगढ़ के सभी धर्मावलंबियों से भाग लेने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दीदी के सानिध्य में श्री सिद्धचक्रमहामंडल विधान का भी आयोजन होगा।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल, उपाध्यक्ष राजू पाटनी, ललित गंगवाल, सुशील चूड़ीवाल, सुनील छाबड़ा, ममता गंगवाल, खुशबू चूड़ीवाल, सुनीता चूड़ीवाल, अरुणा जैन के अलावा जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्रवण जैन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश