Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बलरामपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में तिथिवार कार्यक्रम घोषित किये जाने के फलस्वरूप जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों की बैठक बुधवार को कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सदस्यों को विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में जानकारी साझा किया गया।
उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के गहन पुननरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत 90 नवीन मतदान केन्द्रों की जानकारी दी गई। उपस्थित दलों को 03 अक्टूबर को जिले के समस्त तहसील कार्यालयों में आयोजित प्रशिक्षण में बूथ लेवल एजेंट को उपस्थित कराने हेतु जानकारी दी गई। उपस्थित राजनीतिक दलो को बताया गया कि जिन दलों ने बूथ जेवल एजेंट की नियुक्ति नहीं की है उनसे बूथ जेवल एजेंट नियुक्त करने अनुरोध किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों को वोटर पोर्टल के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में वर्ष-2003 किस मतदान केन्द्र में दर्ज था, उसे खोजने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिले के मतदान केन्द्र एवं तहसीलवार मतदाता संख्या से अवगत कराया गया।
राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के कार्यक्रम के दौरान उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई गणना पत्रक के फार्म को भरे जाने के संबंध में विस्तार से समझाया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय