राेडवेज बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
Photo


बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना

बाराबंकी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। घायल हाेकर सड़क पर गिरे बाइक सवार युवक को बस रौंदती हुई चली गई। गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। जहां पर देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़ कर फरार हो गया।

कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा निवासी प्रवेश कुमार शाम करीब पांच बजे फतेहपुर से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान फतेहपुर में मेन रोड पर एक पेट्रोल पम्प के पास हेतमापुर से बाराबंकी जा रही बस संख्या यूपी41 एटी 2462 ने अचानक बाइक में ठोकर मार दी। सड़क पर गिरे प्रवेश कुमार को रौंदती हुई बस आगे निकल गयी। राहगीरों ने उसे सीएचसी भेज दिया। वहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल फिर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रात करीब 10 बजे प्रवेश ने अंतिम सांस ली।

मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक अपने पिता मंशाराम गौतम का इकलौता बेटा था। वहीं परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्री व एक पुत्र हैं। घटना के बाद ड्राइवर पेट्रोल पम्प के पास बस छोड़ कर फरार हो गया। कोतवाली में पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर बुधवार काे अज्ञात बस ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी