Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति बेसमेंट में जमीन पर लेटा मिला, गार्ड ने इमरजेसी में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है। कपड़े और पहनावे से वह सिक्योरिटी गार्ड लग रहा है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में विनोद नामक गार्ड ड्यूटी पर तैनात था । वह दोपहर को अपने साथी के साथ राउंड पर था। गेट नंबर पांच के पास बेसमेंट के एग्जिट प्वॉइंट के पास एक व्यक्ति चादर बिछाकर लेटा मिला। विनोद ने पहले आवाज दी, लेकिन व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। नजदीक जाकर हिलाकर जगाने का प्रयास किया तो उसके बेहोसी की अवस्था में होने का पता चला।
मामला संदिग्ध लगने पर गार्ड ने सीएमएस, अन्य पदाधिकारी व स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद इमरजेंसी में उसे लेकर गए तो चिकित्सक ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक के पास कोई मोबाइल फोन, आईडी कार्ड आदि नहीं मिला है। उसके शरीर पर हरी वर्दी जैसी शर्ट मिली है। इससे मृतक के किसी फैक्ट्री में गार्ड होने की संभावना जताई जा रही है। पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी