अल्फा-वन मेट्रो स्टेशन के पास मिला 36 वर्षीय युवक का शव
प्रतीकात्मक छवि


गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। थाना बीटा- दो क्षेत्र के सेक्टर अल्फा- वन मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ बुधवार काे मिला है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर परिजनों भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में शराब पीने से मौत होने की आशंका है। मृतक शराब का आदी था।

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। टीम ने घटना स्थल की जांच की। उसके बाद मृतक के शव की पहचान की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान सोमबीर (36) निवासी खानपुर अतरौली अलीगढ़ के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि मृतक लंबे समय से शराब पी रहा था। उसे नशे की लत थी। प्रथम दृष्टया अधिक शराब पीने के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत होने की संभावना है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी