ग्वालियरः जिले में बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण जारी
कलेक्टर रुचिका चौहान (फाइल फोटो)


- प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत मिलेगी राहत, कलेक्टर ने किसानों से संपर्क कर सर्वेक्षण के दिए निर्देश

ग्वालियर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को सर्वे कार्य में संलग्न आरआई, पटवारी, क्रॉप सर्वेयर एवं राजस्व व कृषि विभाग के अन्य मैदानी अमले को सर्वे के जरिए जल्द से जल्द फसल नुकसान का वास्तविक आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के किसान भाईयों से भी स्मार्ट फोन से अपनी फसल की जियो टैग (तिथि दर्शाने वाले) फोटो लेकर जिला प्रशासन को भेजने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सर्वे का कार्य पूरी निष्पक्षता, बारीकी और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट किया है कि किसी भी किसान की फसल सर्वे से छूटनी नहीं चाहिए। प्रदेश सरकार हर प्रभावित को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत राशि उपलब्ध करायेगी।

इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सर्वे दलों को निर्देश दिए हैं कि हर गाँव में जाकर किसानों से संपर्क कर पूरी पारदर्शिता के साथ फसलों का सर्वे करें। साथ ही फसलवार नुकसान का सही-सही आंकलन सर्वे रिपोर्ट में दर्ज करें। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को जल्द से जल्द हर गाँव की फसल सर्वे की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। यह सर्वे रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जायेगी। राज्य शासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के प्रावधानों के अनुसार प्रभावित किसानों के खातों में नुकसान के आधार पर राहत राशि अंतरित की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर