ई-वेस्ट कलेक्शन एवं डिस्पोजल व्यवस्था को वार्डवार सुदृढ़ करें : कमिश्नर
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न


मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की कमिश्नरी सभागार में बुधवार को बैठक हुई। इसमें मंडल के उद्यमियों द्वारा उठाए गए मुद्दों की एजेंडावार समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त ने नगर निगम को निर्देशित किया कि महानगर में ई-वेस्ट कलेक्शन एवं डिस्पोजल व्यवस्था को वार्डवार सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक सप्ताह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गांगन नदी के किनारे फैले कूड़ा-कचरा एवं अवैध भट्ठियों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए सिंचाई, प्रदूषण नियंत्रण एवं नगर निगम को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में सेतु निगम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24, किलोमीटर 164 पर प्रेम वंडरलैंड के समीप स्थित संपार संख्या 413ए पर दूसरे चरण में अतिरिक्त दो लेन उपरिगामी सेतु (फ्लाईओवर) के निर्माण का कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है। इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के यातायात प्रबंधन एवं औद्योगिक परिवहन में सुगमता आएगी।

वन विभाग के अधिाकारियाें ने बताया कि डियर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। बैठक में मंडलीय स्तर के अधिकारीगण, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल