एन.एच.003 में काम कर चुके ठेकेदारों को नहीं मिल रहा कंपनी से भुगतान, न्यायलय का करेंगे रुख: अनुपमा
अनुपमा सिंह, समाजसेविका एवं प्रोफेसर


मंडी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। एन.एच.003 धर्मपुर -कोटली-मंडी से जुड़े सभी ठेकेदारों को एक साल से भुगतान नहीं हुआ है। जिसको लेकर ठेकेदार अब न्यायालय का रूख करने के मूड में है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए ठेकेदारों ने बताया कि सूर्या कंपनी के साथ हमने कार्य किया है तथा जिनके भुगतान करोड़ों रुपए में लंबित हैं। इन ठेकेदारों के साथ समाजसेविका एवं प्रोफेसर अनुपमा सिंह भी मौजूद रहीं।

अनुपमा सिंह ने बताया कि ठेकेदारों ने अपने बकाया भुगतान, कार्य की पारदर्शिता तथा परियोजना के विलंब से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है और सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि अब इस विषय पर जनता के समक्ष सच्चाई रखी जाएगी। अनुपमा सिंह ने बताया कि हम पहले ही इस निमार्ण कार्यप्रणाली को लेकर हम न्यायलय याचिका दर्ज करवाई है और इस मुद्दे को लेकर भी हम न्यायलय का दरवाजा खटाटाएगें। वहीं ठेकेदारों ने कहा कि हमारे लाखों के भुगतान लंबित है और कंपनी हमें झुठे आश्वासन दे रही है उन्होंने कहा कि हमे मजबूरन कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए कदम उठाना पड़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा