जगदलपुर:अमर्यादित बयानबाजी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर करने सिन्धी समाज ने साैंपा आवेदन
अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर करने सर्व हिन्दु समाज ने साैंपा आवेदन


जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)।सिन्धी समाज के नेतृत्व में सर्व हिन्दु समाज के सदस्याें ने पुरजाेर विराेध करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग को अमित बघेल रायपुर निवासी के खिलाफ आज एफआईआर करने का आवेदन साैंपा गया है। इस दाैरान सर्व हिन्दु समाज के पदाधिकारीगण व सदस्यों के साथ सिन्धी समाज के युवाओं ने प्रर्दशन किया। सर्व हिन्दु समाज के सचिव रंजीत पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक उन्माद फैलाने वाले सनातनी विरोधी अमित बघेल रायपुर के द्वारा सिंधियों को पाकिस्तानी कह रहा वहीं उसने सिन्धी समाज के इष्टदेव झूलेलालजी, अग्रसेन महाराजजी, प. दीनदयालजी के बारे में अमर्यादित बयानबाजी की है ।

सिन्धी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी समस्त पदाधिकारी व समाज सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी क्रांतिकारी सेना के पदाधिकारी अमित बघेल के द्वारा अलग-अलग समाजों और उनके महापुरुषों संतो पर की गई टिप्पणी पर एएसपी महेश्वर से कहा है कि अमित बघेल पर जल्द कार्रवाई करें ताकि ऐसे धार्मिक भावनाएं आहत करने का दुस्साहस कोई न करें। धार्मिक उन्माद फैलाने वाली धारा लगाकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।

इस दाैरान उधाराम मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, विशाल दूल्हानी, शंकर नानकानी, संतोष बजाज, गुलशन माधवानी, राजेश दूल्हानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, डुला लछवानी, कैलाश दंडवानी, भीखम दूल्हानी, मयंक नत्थानी, मयंक मेठानी, रितेश दूल्हानी, गौरव लालवानी, रोहित हासानी, मनोज माधवानी, अमित गोविंदानी, सुनील नत्थानी, सहित सर्व हिन्दु समाज के रंजीत पांडे, राम नरेश पांडे, कौशिक शुक्ला सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन साैंपा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे