Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
बाराबंकी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रामनगर तहसील स्थित पौराणिक स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव (अगहनी मेला) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में बुधवार को जिले के अधिकारियों एवं मेला कमेटी के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में तय हुआ कि महादेवा महोत्सव 17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक हाेगा।
जिलाधिकारी ने मेला समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि महोत्सव को जिले की सांस्कृतिक पहचान और आस्था के अनुरूप विशेष रूप से सजाया और संजोया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं कलाकारों का चयन समय से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही महोत्सव की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में उत्कृष्टता, सौंदर्य और अनुशासन का समन्वय होना चाहिए, ताकि किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों से भी सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी रामनगर एवं मेला सचिव गुंजिता अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी एवं मेला कमेटी के सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी