शोपियां पुलिस ने पर्यटन स्थलों पर चलाया स्वच्छता अभियान
शोपियां पुलिस ने पर्यटन स्थलों पर चलाया स्वच्छता अभियान


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)।

पर्यावरण स्वच्छता बनाए रखने और साफ-सफाई को बढ़ावा देने की दिशा में शोपियां पुलिस ने आज ज़िले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर एक व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू किया।

इस अभियान में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय निवासियों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से आसपास के क्षेत्रों की सफाई की, कचरा हटाया और पर्यटक स्थलों को स्वच्छ एवं प्रदूषण-मुक्त रखने का संदेश दिया।

शोपियां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहलें न केवल पर्यटन स्थलों की सुंदरता को बनाए रखती हैं बल्कि समाज में जिम्मेदारी की भावना भी जगाती हैं।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में निरंतर सहयोग दें ताकि शोपियां को एक स्वच्छ और हरित ज़िला बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता