शिमला में 5 नवंबर को होगी श्री सत्य साई यूनिटी रन
शिमला में 5 नवंबर को होगी श्री सत्य साई यूनिटी रन


शिमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार के फिट इंडिया मिशन के समर्थन और भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 5 नवम्बर को राजधानी शिमला में श्री सत्य साई सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश द्वारा “श्री सत्य साई यूनिटी रन” का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को प्रेम, शांति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है।

यह दौड़ केवल फिटनेस से जुड़ा कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवता, प्रेम और आत्मजागृति का प्रतीक है। यूनिटी रन के माध्यम से समाज में भाईचारा, सद्भाव और समरसता का भाव फैलाने का प्रयास किया जाएगा।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. योगिंदर वर्मा ने बुधवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक व्यक्ति के भीतर प्रेम और एकता की ज्योति प्रज्वलित करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं, स्वयंसेवकों और नागरिकों से इस दिव्य अभियान में भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा की जन्मस्थली प्रशांति निलयम, पुट्टपर्ती (आंध्रप्रदेश) से 17 अगस्त 2025 को पाँच दिव्य मशालों का शुभारंभ हुआ था। ये पाँच प्रेमदीप अब तक देश के लगभग 60 प्रमुख शहरों में पहुँच चुके हैं, जहाँ पर यूनिटी रन और राइड का आयोजन किया गया है। इन आयोजनों ने युवाओं में आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया है।

हाल ही में 26 अक्टूबर को पालमपुर में आयोजित यूनिटी रन ने बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें 897 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अब यह दिव्य मशाल प्रेम, शांति और एकता का उजाला फैलाते हुए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान तक पहुँचने जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन 5 नवम्बर को प्रातः 9 बजे रिज मैदान, शिमला से शुरू होगा। दौड़ में 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की तीन श्रेणियाँ रखी गई हैं, जिनमें 15 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है और प्रतिभागी https://sssunityrun.ssssoindia.org/ वेबसाइट या क्यूआर कोड के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट, बिब नंबर, पदक, ई-सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए जाएंगे।

प्रो. वर्मा ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित यह आयोजन केवल एक फिटनेस रन नहीं, बल्कि आत्मजागृति का आंदोलन है, जो हर दिल में प्रेम और समरसता की ज्योति जलाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा