Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग मखना के समीप बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बीबी सपना नामक महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बीवी सपना अपने ससुराल से मायके आ रही थी। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीश कुमार, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभय शंकर और जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर