Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी ने बस्तर सांसद महेश कश्यप से भेंट क़र सामाजिक विषयो पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा है। बस्तर जिला साहू समाज के जिलाध्यक्ष हरि साहू के नेतृत्व में आज बुधवार को क्षेत्रीय साहू समाज का प्रतिनिधि मंडल बस्तर सांसद महेश कश्यप से सौजन्य भेंट किया। इस दौरान दीपावली पर्व की बधाई देते हुए दिवाली मिलन क़र मुंह मीठा कराया गया। साथ ही साहू समाज विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के लिये सामाजिक भवन हेतु भूखंड की मांग की गई। जिस पर सांसद महेश कश्यप के द्वारा जल्द ही पहल करने व सांसद फंड की भी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष गणेश साहू, संरक्षक पालन साहू, उपाध्यक्ष मोहन साहू, लाल बहादुर साहू, नीलमणी साहू, परमानंद साहू, जोहित साहू, संतोष साहू सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे