Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के निरसा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 दिल्ली-हावड़ा रोड पर बुधवार को एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रही बाईक सवार महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतका की पहचान निरसा के मागूडीह निवासी के रूप में हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर दो व्यक्ति और एक महिला सवार होकर एक सड़क को छोड़ दूसरी सड़क को पार करने का प्रयास कर रहे हैं, तभी उस सड़क पर अचानक आई एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें टक्कर मार देती है। इससे बाइक गिर जाती, इस घटना में बाइक सवार दोनों पुरुष तो बाल-बाल बच जाते हैं, लेकिन बाइक पर पीछे बैठी महिला ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ जाती है। इससे ट्रक महिला को बुरी तरह से कुचलता निकल जाता है।
स्थानीय मनोज कुमार ने बताया कि बाईक से महिला सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि महिला का शव उठाए जाने के तुरंत बाद उसी स्थान पर एक और दुर्घटना हुई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निरसा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पुलिस की लापरवाही और ट्रैफिक कंट्रोल के अभाव में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा