Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास पर भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने गंभीर आराेप लगाए। उन्हाेंने कहा कि आजादी के बाद इससे घटिया विधायक उन्हाेंने नहीं देखा। उन्हाेंने यहां तक कह दिया कि भ्रष्टाचार के साथ-साथ विधायक सिर्फ वंशवाद काे बढ़ावा देते हुए अपना ही भला करने में लगे हैं।
अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में किराडू ने यह बातें कही। उन्हाेंने कहा कि वे ठीक दाे साल पहले कांग्रेस छाेड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव में लाेगाें से बीकानेर काे भयमुक्त परिवारवाद, नशामुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त करवाने का उद्देश्य लिए हुए थे लेकिन अफसाेस कि उनका अनुभव विधायक के प्रति बहुत ही बुरा है। उनकी राजनीतिक पकड़ बिल्कुल भी नहीं है और वे अपने चुनाव में किए हुए वादे से मुकर रहे हैं।उन्हाेंने आराेप लगाया कि परिवारवाद, वंशवाद के चलते विधायक ने छाेटे भाई, भाई की पत् काे पद देने की काेशिश की लेकिन ये संभव नहीं हाे पाया।
उन्हाेंने कहा कि विधायक मूल रुप से संघ के स्वयंसेवक थे, पार्टी ने टिकट दे दिया। उन्हाेंने संगठन के चुनाव में एक-एक करके पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं काे किनारे लगा दिया और अपने रिश्तेदार, नजदीकी लाेगाें काे पदाधिकारी बनवा दिया। उन्हाेंने कहा कि विधायक की कार्यप्रणाली का अनुभव वे शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व और संघ प्रमुख माेहन भागवत काे अवगत कराएंगे।प्रेस कांफ्रेंस में इस अवसर पर प्रेमकुमार व्यास, हर्षवर्धन जाेशी, कन्हैयालाल सहित अनेक माैजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव