(अपडेट) राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा में किया चुनावी प्रचार का आगाज, जदयू -भाजपा सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने मुज़फ़्फ़रपुर से किया चुनावी प्रचार का आगाज, तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ किया प्रचार


राहुल गांधी ने मुज़फ़्फ़रपुर से किया चुनावी प्रचार का आगाज, तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ किया प्रचार


पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की स्थिति बदहाल बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर जदयू-भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अपार संभावनाओं के बावजूद बिहार पिछड़ा हुआ है।

राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी नेता मुकेश सहनी, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि जब बिहार के लोग दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई और दुबई जैसे शहरों को बना सकते हैं, तो बिहार में उन्हें रोजगार क्यों नहीं मिल पा रहा और विकास क्यों नहीं हो पा रहा?

जनसभा में उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 साल से जदयू-भाजपा की सरकार होने के बावजूद शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित रहे हैं।

नोटबंदी और जीएसटी को छोटे उद्योगों के लिए विनाशकारी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश में हर सामान पर 'मेड इन चाइना' लिखा मिलता है, जबकि हम चाहते हैं कि उस पर 'मेड इन बिहार' लिखा हो। बिहार में फैक्ट्रियां लगें, युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है- कभी राज्य के नालंदा विश्वविद्यालय में दुनिया की सबसे बेहतर शिक्षा मिलती थी। महागठबंधन चाहता है कि बिहार एक बार फिर ज्ञान का वैश्विक केंद्र बने और अमेरिका समेत तमाम देशों के युवा नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ने आएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वे 20 साल से सरकार चला रहे हैं और खुद को अति पिछड़ा कहते हैं, लेकिन उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल वास्तव में भाजपा के हाथ में है। भाजपा जैसा चाहती है, नीतीश कुमार वैसा ही करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि लोकसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने स्पष्ट कहा था कि विभिन्न वर्गों की आबादी का पता करने के लिए जाति जनगणना होकर रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे गरीबों के लिए नहीं, बल्कि देश के कुछ अरबपतियों के लिए काम कर रहे हैं। उद्योगपति अडानी को एक रुपये में करोड़ों की जमीन दी जा रही है और अंबानी को टेलीकॉम स्पेक्ट्रम सौंपा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं- एक गरीबों का और दूसरा अरबपतियों का चमकता हुआ हिंदुस्तान। एक तरफ यमुना गंदी पड़ी है, दूसरी तरफ मोदी के लिए छोटा सा तालाब बनवाकर उसमें पाइप से साफ पानी भरवाया जाता है। अगर मोदी जी को छठ पूजा का दिखावा करना है तो वो साफ पानी में नहाएंगे और ठीक दस गज दूर बाकी हिंदुस्तान गंदे पानी में नहाएगा।

अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र और हरियाणा में हुई चुनाव चोरी का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा बिहार में भी ऐसा ही प्रयास करेगी। इसे रोकने के लिए उन्होंने आह्वान किया कि बिहार का हर मतदाता वोट डाले और साथ ही इस बात की गारंटी दी कि महागठबंधन की सरकार हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार होगी।

संविधान की प्रति दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों, किसानों और मजदूरों को वोट, शिक्षा, स्वास्थ्य का अधिकार संविधान के कारण मिला है। भाजपा जब वोट चोरी करती है या किसी संस्था को खोखला करती है तो यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान पर आक्रमण है। भाषण के अंत में उन्होंने संविधान की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों भारी मतों से जिताने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त