राहुल गांधी कल बिहार में करेंगे दो जनसभाएं, नालंदा और शेखपुरा में होंगे कार्यक्रम
राहुल गांधी


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। राज्य में लगातार जनसभाएं और प्रचार अभियान के बीच वह गुरुवार को दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नालंदा जिले के नूरसराय स्थित चंदासी के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में जनसभा करेंगे।

इसके बाद राहुल गांधी दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शेखपुरा जिले के बारबिगहा प्रखंड के करे गांव में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के प्रचार अभियान का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर