Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार काे बीकानेर में कहा कि युवाओं के लिए आरएलपी हर वक्त लड़ने को तैयार है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर आयाेजित सभा में बेनीवाल ने कहा कि राज्य में दिनाें-दिन अपराध बढ़ रहे हैं। देशभर में अपराधों में राज्य आगे हो गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप तैयार हो जाओ। हम राजधानी में घुस जाएंगे, विधानसभा में घुस जाएंगे। दिल्ली भी चलना पड़ सकता है। आप सभी तैयार रहो, कभी भी लड़ना पड़ सकता है।
आरएलपी सुप्रीमो ने सात साल होने पर 7 संकल्प भी बताए, उनमें किसानों को कर्ज माफी दिलाना, एमएसपी पर काम करना, युवाओं को अवसर व रोजगार दिलाना, पेपर लीक पर कार्रवाई करना, शिक्षा में सुधार करना, सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाना शामिल है। इसके अलावा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और सरकार बनाने का लक्ष्य, हर विभाग में ई-गवर्नेंस लागू करना, सशक्त लोकायुक्त स्थापित करना, महिला सशक्तीकरण, रेप के मामलों का कलंक मिटाना, सामाजिक न्याय व सभी समाजों को समान अवसर का संकल्प, सभी को समान अवसर दिलाना, नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करवाना भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। बेनीवाल ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी काे याद किया।
कार्यक्रम के दाैरान ही केक भी काटा गया। इस दौरान बेनीवाल की पत्नी, बेटा और भाई भी केक काटते नजर आए। आतिशबाजी भी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव