अमृतपुर थानाध्यक्ष कर रही पत्रकारों का उत्पीड़न,सीएम से होगी शिकायत
अमृतपुर में एकत्र हुए पत्रकारों का छायाचित्र


अमृतपुर तहसील में उठा पत्रकारों के उत्पीड़न का मुद्दा उठा

फर्रुखाबाद, 29 अक्टूबर (हि. स.)। थाना क्षेत्र अमृतपुर में पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट से पत्रकार आंदोलित है। पत्रकारों ने बैठक कर लखनऊ तक पैदल जाकर मुख्यमंत्री से भेंट करने का निर्णय लिया है।

आक्रोशित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी न्याय न मिलता देख प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दरबार में न्याय की गुहार लगाने लखनऊ आवास पैदल मार्च करने का ऐलान कर दिया है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन अमृतपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों की बुधवार एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें अमृतपुर तहसील क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एकत्रित हुए। बैठक में सभी पत्रकारों से राय सुमारी की गई तो सभी साथियों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि जब जनपद की पुलिस की मुखिया से पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार 22 अक्टूबर को उनके आवास पर जा कर लगाई गई तो पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया था कि दो तीन दिनों में जांच करवाकर न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। एक सप्ताह से भी अधिक समय गुजर जाने के बावजूद न्याय तो नहीं मिला ऊपर से थाना प्रभारी अमृतपुर पत्रकारों को ही धमकी देती नजर आईं । कहा जहां जाना हो चले जाओ मेरा कुछ नहीं होगा। ऐसे न जाने कितने पत्रकार आते जाते रहते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर से भी संपर्क दूरभाष पर किया। जवाब संतोष जनक न मिलने पर आखिर में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का दरवाजा खटखटा कर अपने साथ हुए उत्पीड़न की दास्तान सुना न्याय मांगने की ठानी है।

पत्रकारों के संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन अमृतपुर तहसील के समस्त पत्रकार साथी 31 अक्टूबर समय 10 बजे सुबह थाना अमृतपुर गेट से अपना पैदल मार्च शुरू करेंगे जो जिला मुख्यालय होते हुए कन्नौज, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंचेंगे। साथ ही संगठन ने यह भी कहा कि अगर हमारे शांतिपूर्ण पैदल मार्च में रास्ते में किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी थाना प्रभारी अमृतपुर व जनपद फर्रुखाबाद पुलिस प्रशासन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar