Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र छावला वार्ड के 19 गांवों में गलियों, फिरनी और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े 28 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा की।
प्रवेश साहिब सिंह ने पोस्ट कर कहा कि इन कार्यों से गांवों की मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी, हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निगम पार्षद शशि यादव की अगुवाई में जिला अध्यक्ष राज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा, क्षेत्रवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव