Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के बीए चतुर्थ सेमेस्टर (एनईपी) 2025 की परीक्षा दे चुके पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा तीस अक्टूबर को सुबह नौ बजे से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. किशोरीलाल रैगर ने बताया कि परीक्षार्थी निर्धारित पाठ्यक्रम में से (किसी एक विषय पर 30 सैकण्ड की रील के माध्यम से समाचार का प्रस्तुतीकरण/जोधपुर के रेडियो स्टेशन की ऐतिहासिक शब्द यात्रा/किन्हीं पांच टीवी समाचार चैनल्स के प्रसिद्ध शो, उसके एंकर का नाम टेबल के रूप में प्रस्तुत करना/शहर के विभिन्न सिनेमाघरों का चित्रावली के रूप में वर्णन/समाचार पत्रों में प्रकाशित विभिन्न विज्ञापनों की कतरन (कटिंग) का प्रस्तुतीकरण) किसी भी एक विषय पर एसाइंमेण्ट तैयार करके उपस्थित होना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश