मतदानकर्मियों ने किया मतदान
मतदानकर्मी पोस्टल मतदान करते


डेहरी आन सोन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। रोहतास जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सासाराम के अदमापुर स्थित डीएवी स्कूल में मतदान कर्मियों से बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया कराई जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आज शाम बताया कि जिले में आज शाम तक चेनारी विधानसभा में 75, सासाराम विधानसभा में 98, करगहर विधानसभा में 109, दिनारा विधानसभा में 85, नोखा विधानसभा में 118, डिहरी विधानसभा में 134 एवं काराकाट विधानसभा में 162 मतदाताओं ने वोटिंग किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा