Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बोकारो, 29 अक्टूबर (हि.स.)।पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह बुधवार को चंदनकियारी थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर थाना प्रभारी सुरज कुमार, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर, अभिलेखागार, मालखाना, नियंत्रण कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया और अपराध नियंत्रण और कांड अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष समीक्षा की। उन्होंने कहा कि थाना अभिलेखों को अद्यतन रखने और मामलों के अनुसंधान को तेजी से निपटाने की दिशा में और सुधार की जरूरत है। एसपी ने थाना प्रभारी को थाने की साफ-सफाई, अभिलेख रखरखाव और जनता से बेहतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से संवेदनशील और सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए, ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो। वहीं मीडिया की ओर से चंदनकियारी सुभाष चौक पर लगने वाले जाम के संबंध में पूछे गए सवाल पर एसपी ने कहा कि हम स्थिति का अध्ययन करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर वहां ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा या नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार