Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में जामताड़ा और खूंटी जैसे इलाके की कोई पहचान नहीं थी, लेेेकिन अब इन्हीं जिले के लोग अब डॉक्टर बनेंगे। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और खूंटी जैसे जिलों में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने की इस घोषणा के बाद पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है, खासकर जामताड़ा में लोगों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला और पाकुड़ में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे। मंत्री ने कहा कि इससे ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी और युवाओं को मेडिकल की शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar