पश्चिम चंपारण में शराब के साथ छह गिरफ्तार
पश्चिम चंपारण में शराब के साथ छह गिरफ्तार


बेतिया, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बेतिया पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित बरियारपुर चेक पोस्ट के पास बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक सफारी गाड़ी से दो बोतल शराब बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान सर्वजीत प्रसाद, संजीत प्रसाद, मोहन कुमार, हरकेश कनौजिया, राहुल मोदी और राजेश यादव के रूप में हुई है.पुलिस ने डब्ल्यू बी 39 डी 7200 नंबर की सफारी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसा, सभी आरोपित नेपाल में ठेकदारी कार्य के लिए जा रहे थे.उनकी गाड़ी उत्तर प्रदेश से होकर नेपाल की ओर जा रही थी.तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 750 एमएल ब्लेडर और गुडवन ब्रांड की शराब की बोतलें मिलीं.बरामदगी के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला शराब तस्करी या अवैध रूप से शराब ले जाने से जुड़ा प्रतीत होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक