राज्य स्थापना दिवस पर आहूत प्रतियोगिताओं के लिये कुमाऊं विवि के प्रतिभागी चयनित
विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट करते प्राध्यापक।


नैनीताल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। डीएसबी परिसर नैनीताल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट किये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में राधे हरि महाविद्यालय काशीपुर की श्रेया गौनियाल, ज्ञानार्थी कॉलेज के माणिक गुप्ता और डीएसबी परिसर के सौरभ यादव विजेता रहे, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में खटीमा कॉलेज के सुदर्शन मुरारी, राधे हरि काशीपुर की मानसी जोशी, पाल कॉलेज हल्द्वानी की महिमा डालाकोटी व रीतिका चमियाल तथा डीएसबी परिसर के अर्णव त्रिपाठी और नकुल सहदेव राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

इसी तरह स्केचिंग प्रतियोगिता में राधे हरि काशीपुर की संध्या चौरसिया, बाजपुर की यास्मीन, पाल कॉलेज के तुषार सुनौड़ी, डीएसबी की सेहज गिल और आयुषी बिष्ट, मिलेट आधारित मल्टी-क्यूजीन रेसिपी निर्माण प्रतियोगिता में डीएसबी की आराध्या जायसवाल, रिया आर्या, निकिता व कंचन तथा राधे हरि के आंशिक सिंह, सुरभि, लक्ष्य सती और सुमित कुमार, हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में डीएसबी की प्रिंसी वर्मा, प्रतिभा सिंह और सरिता बुधलाकोटी, दोसापानी के गौरव बिष्ट, नानकमत्ता के अंकित राणा और काशीपुर की राशि चौहान, एकल गायन प्रतियोगिता में डीएसबी की कविता, रामनगर के आकाश आर्या और काशीपुर के मोहित कुमार, समूह नृत्य में डीएसबी के एनसीसी ग्रुप तथा खटीमा कॉलेज की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी, जबकि एकल नृत्य में डीएसबी के भावेश विश्वकर्मा और रामनगर के सुमित पांडे चयनित हुए।

कार्यक्रम प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा तथा कुलपति प्रो. दीवान रावत के निर्देशन में और प्रो. वीना पांडे व प्रो. ललित मोहन तिवारी के समन्वयन में आयोजित हुआ। आयोजन में डॉ. छवि आर्य, डॉ. किरण तिवारी, डॉ वीणा सिंह, डॉ सुषमा, डॉ नीलू लोधियाल, डॉ प्रभा पंत, डॉ हेम चंद्र, डॉ हिमानी, डॉ हेम जोशी, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ पूनम बिष्ट, डॉ अशोक कुमार, डॉ रवि जोशी, डॉ अलंकार व डॉ संध्या का भी योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी