धमतरी : समर्थन मूल्य पर धान खरीद 15 नवम्बर से, उपार्जन व्यवस्था को लेकर कार्यशाला सम्पन्न
बैठक को संबोधित करती हुई अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी।


धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन शुरू किया जाएगा। धान खरीदी कार्य को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष समिति प्रबंधक, प्राधिकृत अधिकारी, सुपरवाइजर एवं शाखा प्रबंधकों की कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने कहा कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व से दुरुस्त कर ली जाएं।

उपार्जन केन्द्रों में तोल कांटा, बारदाना, कंप्यूटर, बिजली और इंटरनेट सुविधा सहित समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही धान के समय पर परिवहन, भुगतान और गुणवत्ता परीक्षण में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने धान खरीदी प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी। कार्यशाला में सहकारी बैंक, समिति और विपणन संघ के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी प्रबंधकों से कहा गया कि किसानों के पंजीयन, तौल और भंडारण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कार्यशाला का उद्देश्य आगामी उपार्जन सत्र को सफल, पारदर्शी और सुचारु बनाना रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा