Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सुलतानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में चौदह कोसी परिक्रमा के कारण भारी भीड़ देखी जा रही है। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 25 से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। यह अभियान बुधवार से शुरू हुआ।
स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि 1 और 2 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा है, जिसके बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान/मेला होगा।
स्थानीय रेलवे स्टाफ ने तुलसी एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस और मनवर-संगम अप एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सघन चेकिंग की। टिकट चेकिंग अभियान 5 नवंबर तक जारी रहेगा और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त