अनूपपुर: कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए समयबद्ध पूर्ति के निर्देश
ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


अनूपपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मप्र के अनूपपुर जिले में बुधवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सजग रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अमर साय, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, योजना प्रभारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

कलेक्टर पंचोली ने मनरेगा के तहत चल रहे “एक बगिया मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपयुक्त स्थलों के चयन, पौधों की जीवंतता की सतत मॉनिटरिंग करने तथा कपिलधारा कूप और लेमनग्रास रोपण क्षेत्र के विस्तार के लिए कृषि विभाग के साथ समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के सभी कार्य मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

जनपद पंचायतों के सीईओ को खेत तालाबों की सतत समीक्षा करने, अप्रारंभ कार्यों एवं तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित पंजी की नियमितता बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिले में संचालित गौशालाओं में पशुओं के लिए चारागाह योजना का प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने मां नर्मदा परिक्रमा पथ के अंतर्गत किए जा रहे पौधरोपण कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के स्वीकृत, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की क्लस्टर स्तर पर समीक्षा कर शीघ्र पूर्णता के निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण आवश्यक सार्वजनिक स्थलों जैसे थाना, तहसील, अस्पताल, बस स्टैंड, हाट बाजार, स्कूल आदि के पास कराने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को स्वच्छता सुविधा मिल सके।

इसके साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के ग्राम किरगी में मॉडल वेस्ट यूनिट विकसित करने का आदेश दिया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कृषक सुविधा केंद्रों में यांत्रिक साधन उपलब्ध कराने, पशुपालक किसानों के लिए केटल शेड निर्माण कार्य को वाटरशेड एवं डीएमएफ कन्वर्जेन्स से संचालित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूलों में खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता के लिए स्टॉक विवरण प्रदर्शित करने और 15वें वित्त आयोग से संचालित निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग हेतु वर्क मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा और दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण किए जाएं, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुँच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला