सिंधी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग
सिटी कोतवाली के सामने विरोध जताते हुए पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य।


धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी ने 29 अक्टूबर को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर सिंधी समाज के इष्ट भगवान झूलेलाल पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विरोध जताया। समाज के पदाधिकारियों ने रायपुर निवासी अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

थाना सिटी कोतवाली पहुंचे पूज्य पंचायत सिंधी समाज के महेश रामाख्यानी, संतोष तेजवानी, सोनू जसूजा, गौतम वाधवानी ने कहा कि अमित बघेल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख है। अमित बघेल ने वीडियो बनाकर 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया में डाला था। जिसमें उन्हाेने सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान वरुण देव के अवतार एवं जनमानस के आस्था के प्रतीक श्री झूलेलाल भगवान के लिए अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणी की। सिंधी समाज को बाहरी बताना समाज का घोर अपमान है। साथ ही अग्रवाल समाज के आस्था के प्रतीक एवं उनके पूर्वज महाराजा श्री अग्रसेन के ऊपर भी अत्यंत अशोभनीय एवं शर्मनाक अमर्यादित टिप्पणी की है। जिससे संपूर्ण भारत के सिंधी समाज आहत है। जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

चंदू जसवानी ने कहा कि सिंधी समाज के व्यक्ति देशभक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने व्यापार व्यवसाय में विनम्रतापूर्वक जीवन यापन करने वाले भारतीय नागरिक हैं। सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश में व्याप्त सामाजिक एकता एवं शांति को खंडित कर आपसी भाईचारे में वैमनस्य और अशांति फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान सिंधी समाज के अशोक, रामचंद, भजन, राकेश चंदवानी, बंटी वाधवानी, मनोज मखीजा, प्रकाश वाधवानी, प्रकाश थारवानी, ओजस तेजवानी, मुकेश चावला उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा