ओआईसी को पाकिस्तान के झूठ को दोहराना बंद कर पीओजेके में अत्याचारों पर बोलना चाहिए: गौरव
ओआईसी को पाकिस्तान के झूठ को दोहराना बंद कर पीओजेके में अत्याचारों पर बोलना चाहिए: गौरव


जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने सऊदी अरब के जेद्दा से जम्मू और कश्मीर पर एक और पक्षपातपूर्ण और भ्रामक बयान जारी करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की कड़ी आलोचना की है। अपने नवीनतम बयान में ओआईसी ने कहा कि महासचिवालय, इस्लामिक शिखर सम्मेलन और विदेश मंत्रियों की परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के लोगों के मौलिक मानवाधिकारों, जिनमें उनका आत्म-सम्मान करने का अविभाज्य अधिकार भी शामिल है के लिए उनके न्यायोचित संघर्ष में अपने अटूट और पूर्ण समर्थन की पुष्टि करता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा कि ओआईसी की टिप्पणी पूरी तरह से अज्ञानतापूर्ण और राजनीति से प्रेरित है, जो तथ्यों के बजाय पाकिस्तान के झूठे बयानों से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और तेज़ी से विकसित हो रहे जम्मू-कश्मीर, जो भारत का अभिन्न अंग है, की वास्तविकता को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान का मुखपत्र बनकर रह रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ओआईसी भारत के ख़िलाफ़ बयान जारी करता रहता है लेकिन अफ़ग़ान नागरिकों की हत्या सहित पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर पूरी तरह चुप रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता