राष्ट्रीय एकता दिवस-सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पदयात्रा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
National Unity Day-Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary padyatra preparations finalized


कठुआ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली आगामी पदयात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में कार्यक्रम के सुचारू संचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मार्ग योजना, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियमन, स्वच्छता, चिकित्सा सहायता, जल आपूर्ति और छात्रों एवं नागरिकों की भागीदारी शामिल है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर 2025 को पदयात्रा जीडीसी बॉयज कठुआ से शुरू होकर जीडीसी महिला कठुआ में समाप्त होगी। डीसी कठुआ ने सभी विभागों को पद यात्रा के सफल आयोजन के लिए समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन सरदार पटेल द्वारा समर्थित एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकता के आदर्शों का प्रतीक है। शिक्षा विभाग को छात्रों और एनएसएस स्वयंसेवकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा गया, जबकि युवा सेवा एवं खेल विभाग को युवा क्लबों और खेल संघों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस और यातायात अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर पूर्ण सुरक्षा और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने नगर परिषद को यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन सहायता के लिए चिकित्सा दल और एम्बुलेंस तैनात करने के भी निर्देश दिए। सूचना विभाग को पर्याप्त मीडिया कवरेज देने और इस अवसर से जुड़े एकता और देशभक्ति के संदेश को उजागर करने के लिए कहा गया। इससे पहले भारत सरकार के नोडल अधिकारी और उप निदेशक (एमवाई भारत, कठुआ) खुशाल गुप्ता ने सरदार/150 अभियान के तहत स्मरणोत्सव कार्यक्रमों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और प्रोटोकॉल के बारे में बैठक में जानकारी दी। बैठक में एसएसपी कठुआ, एडीसी कठुआ, एसीडी, सीपीओ, एसडीएम हीरानगर, सीईओ, सीएमओ, सीईओ एमसी कठुआ के अलावा युवा सेवा एवं खेल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया