बलरामपुर : राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बलरामपुर : राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


बलरामपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव एवं नगर पालिका उपध्यक्ष दिलीप सोनी के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए दल को रवाना किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत दल सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दृष्टिहीन (तीन मीटर से कम दूरी तक देखने) वाले व्यक्तियों का नेत्र जांच किया जाएगा यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक जिले के नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जांच व उपचार कर जिला अस्पताल बलरामपुर व आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सा केन्द्रों में भेजा जाएगा जहां विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन व उपचार किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर जिले के जिला नोडल अधिकारी डॉ विवेक सिंह (राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम), नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रुद्रमणि खेस, कार्यक्रम प्रबंधक नेत्र प्रकाश सोर, सहायक नोडल अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय, दुर्गेश त्रिपाठी व अन्य नेत्र चिकित्सा अधिकारी दल व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि, जिले कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय